महाराष्ट्र में गतिरोध के चलते राज्यपाल ने बीजेपी से पूछा ,सरकार बनाने में उनका क्या रुख है ?

महाराष्ट्र में गतिरोध के चलते राज्यपाल ने बीजेपी से पूछा ,सरकार बनाने में उनका क्या रुख है ?
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच चल रही खींचतान के चलते अभी तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है ।इसी के चलते राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा है क्या वह सरकार बना रही है? संभावना है कि बीजेपी नेता रविवार को राज्यपाल से मिलकर अपना मत बताएंगे।
महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारतीय जनता पार्टी  को सरकार बनाने के लिए पूछा है। चुनावों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर आई थी। इसी वजह से राज्यपाल ने सरकार गठन की संभावनाएं तलाशने का काम शुरू कर दिया है ।
    राज्यपाल ने बीजेपी से कहा है कि वह बताए कि सरकार बनाने को लेकर उसका क्या रुख है।इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी नेता रविवार को राज्यपाल से मिल सकते हैं।गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी।इससे पहले शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए चुनाव परिणामों के बाद 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन ना तो कोई पार्टी और ना ही किन्हीं पार्टियों का गठबंधन सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आया। इसी वजह से राज्यपाल ने खुद सरकार बनने की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की।इसी वजह से शनिवार को राज्यपाल ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी से सरकार बनाने के बारे में पूछा है।
     इधर शिवसेना अपना मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अड़ी हुई है।बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार के गठन की लेकर काफी तलवारे खींच चुकी है।शिवसेना भी बीजेपी को कह रही है वह सबसे बड़ा दल होने के बाद उसके पास संख्या बल हो तो वह सरकार बनाए।अगर बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम हो जाती है तभी शिवसेना अपने पत्ते खोलेगी।हालाकि शिवसेना को डर भी है कि बीजेपी कहीं उसके विधायक तोड़ नहीं ले ,इसी वजह से उसने पहले ही आरोप लगा दिया की बीजेपी उसके विधायक तोड़ने की कोशिश कर रही है।कांग्रेस अभी तेल देखो तेल की धार देखने का इंतजार कर रही है।ऐसे कांग्रेस  के अधिकांश विधायक बीजेपी को सत्ता से दूर रखने पर सहमत है ओर वह इसी भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दिल्ली जाकर अवगत करा चुके है।