महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शनिवार को तीनो दलों के नेता राज्यपाल से मिलेंगे

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शनिवार को तीनो दलों के नेता राज्यपाल से मिलेंगे
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर आज नई दिल्ली में कांग्रेस,एनसीपी शिवसेना नेताओं की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए तीनों पार्टियों के अलग-अलग नेताओं ने  सरकार बनाने की सहमति व्यक्त की। अब कल मुंबई में तीनों पार्टियों के साथ उन छोटी पार्टियों के नेता फिर बैठक के बाद सभी मुद्दों पर बात करेंगे। इधर शिवसेना ने ऐलान किया है शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से सभी दलों के नेता विधायकों की सहमति पत्र की चिट्ठी लेकर मिलेंगे।
     महाराष्ट्र विधानसभा किसी को बहुमत नहीं मिलने के बाद पिछले कई दिनों से सरकार बनाने की कोशिश मैं लगी सभी पार्टियां आपस में मिलकर कई मुद्दो पर सहमति बनाने की कोशिश में लगी है।आज नईदिल्ली में एनसीपी ,कांग्रेस एवं शिवसेना नेताओं की आपस में हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सप्ताह तक महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने की संभावनाएं है।
      महाराष्ट्र में सरकार बनाने को हुई बैठक के बाद यह बात उभरकर सामने आई है कि सभी मुद्दो के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी हल हो गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रथ्वी राज चौहान ने कांग्रेस ओर एनसीपी से बातचीत का दौर पूरा हो गया।कल मुंबई जाकर शिवसेना सहित छोटे दलों से बातचीत होगी ओर उसमे सभी मुद्दों पर आम सहमति से चर्चा के बाद सभी बात मीडिया को बताएंगे।
     इधर यह तय हो गया की उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी के प्रमुख नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सभी मुद्दों पर एनसीपी एवं कांग्रेस की कई बैठकों की बातचीत हो चुकी है।ओर संभावना है कि शनिवार को सभी दलो के नेता शनिवार या रविवार को राज्यपाल से मिलेंगे ओर उन्हें सभी विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी सौंपें कर सरकार बनाने का दावा करेंगे।उन्होंने संभावना व्यक्त की आगामी एक दिसम्बर को पूर्व सरकार का गठन हो जाएगा।उन्होंने कहा हम सब चाहते है शिवसेना का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करे ओर वहीं शिवसेना के नेता के रूप में शपथ ले।