महाराष्ट्र में शिवसेना का सरकार बनाने का दावा करने का समय बीता,अब राकपा को सरकार बनाने का न्योता

महाराष्ट्र में शिवसेना का सरकार बनाने का दावा करने का समय बीता,अब राकपा को सरकार बनाने का न्योता
मुंबई।महाराष्ट्र में शिवसेना भाजपा का गठबंधन क्या टूटा वहां सरकार में कई तरीके का गतिरोध पैदा हो रहा है। राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का दावा पेश करने का दिया गया समाप्त होते ही उन्होंने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है ।उसे मंगलवार की शाम 8:30 बजे तक का समय दिया है।अगर एनसीपी भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करती है तो फिर महाराष्ट्र में एकबार फिर राजनीतिक संकट पैदा होने की संभावना राजनीतिक गलियारे में व्यक्त की जा रही है।
     महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के 18 दिनों बाद भी सरकार बनाने का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा, शिवसेना के बाद तीसरे सबसे बड़े दल राकांपा को सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल से सोमवार रात मुलाकात के बाद राकांपा नेताओं ने यह जानकारी दी। भाजपा के इनकार के बाद शिवसेना को न्योता दिया गया था। उद्धव की पार्टी ने तय समय सीमा सोमवार 7:30 बजे से पहले सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की। लेकिन, राजभवन के बाहर आकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन वह हमें नहीं मिला। उन्होंने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया था कि मुझे नहीं मालूम कि आगे क्या होगा। महाराष्ट्र में सरकार बनेगी या राष्ट्रपति शासन लगेगा। आदित्य ने यह भी कहा था कि हमारा दावा अभी खत्म नहीं हुआ है।
राजनीतिक गलियारों में दिनभर सत्ता की दौड़ में शामिल पार्टी की  बैठकों का दौर जारी रहा।शिवसेना और राकांपा ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई। शिवसेना विधायक जहां राकांपा और कांग्रेस के सहयोग से सरकार गठन के पक्ष में दिखे। वहीं, राकांपा विधायकों ने भी शिवसेना के विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने बनाने की बात कही।अरविंद सावंत के इस्तीफे के बाद ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सत्ता गठन की कवायद तेज कर दी। उन्होंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से होटल में मुलाकात की और उनसे सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा।इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो बार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। सोनिया गांधी ने सोमवार शाम दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों से फोन पर बात भी की।उद्धव ने सोनिया से फोन पर बात की और उनसे समर्थन मांगा। इसके बाद खबरें आईं कि कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर हामी भर दी है। आदित्य ठाकरे राज्यपाल के पास दावा करने पहुंचे
सोनिया-उद्धव में बातचीत के बाद आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे राज्यापाल के पास सरकार बनाने की इच्छा जाहिर करने पहुंचे। हालांकि, आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से दो दिन का वक्त मांगा था जो हमें नहीं मिला। हमारा दावा खारिज नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में क्या होगा, यह मैं नहीं जानता।