मोदी केबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की,शाम तक लग सकता राष्ट्रपति शासन

मोदी केबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की,शाम तक लग सकता राष्ट्रपति शासन
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 19 दिनों से चला आ रहा राजनीतिक गतिरोध के चलते अब ख़बर आ रही है कि मोदी सरकार की कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी हैं।राष्ट्रपति अभी नईदिल्ली से बाहर पंजाब गए है शाम तक उनके वापस लौटने पर माना जा रहा है कि वह मोदी केबिनेट के राष्ट्रपति शासन के निर्णय पर मोहर लगा देंगे।इसके पहले एनसीपी ने राज्यपाल को पत्र देकर ओर समय बढ़ाने की मांग की गई थी जिसे राज्यपाल ने ठुकरा दिया है।
     इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मोदी कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है।कैबिनेट की अनुशंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ब्रिक्स यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई।इस बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। जिसमे महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। कैबिनेट की अनुशंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया गया है।
इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र और कानूनविदों से हालात पर कानूनी सलाह ली।वहीं, अगर महाराष्ट्र के राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश के विरोध में शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कल इस मामले में सुनवाई होगी।
 एनसीपी ने आज सुबह 11:30 बजे राज्यपाल को एक खत लिखा था, जिसमें दो दिन का समय मांगा था. राज्यपाल ने एनसीपी के पत्र को आधार बना कर गृहमंत्रालय से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की।
इसस पहले जब शिवसेना ने भी राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए दो दिन का और वक्त मांगा था, तो उसे भी अस्वीकार कर दिया गया था।इसी आधार पर राज्यपाल ने एनसीपी की मांग को अस्वीकार करके महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की केंद्र सरकार को कर सिफ़ारिश कर दी।