मोदी सरकार से शिवसेना के मंत्री का इस्तीफा,सरकार के गठन का रास्ता साफ
मुंबई।महाराष्ट्र में पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से चल रहे गतिरोध के अब समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। एनसीपी की मांग पर शिवसेना के केंद्र में मंत्री अरविंद सावंत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन का रास्ता जहां पूरी तरह साफ हो गया वहीं बीजेपी और शिवसेना के बीच पिछले तीस वर्षों से चले आ रहे गठबंधन का भी अंत हो गया।
शिवसेना और भाजपा के बीच चले आ रहे गठबंधन का आज मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद सावंत के इस्तीफा देने का एलान करने के साथ ही गठबंधन पूरी तरह टूट गया है। कांग्रेस एवं एनसीपी ने अपनी शर्त रखी थी कि शिवसेना मोदी सरकार से अपना संबंध तोड़े तभी वह गठबन्धन में शामिल होने का निर्णय लेगी। उसी के तहत केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने मोदी सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया। अब अब शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। वहीं एनसीपी की भी शरद पवार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव तेयार किया गया है। इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर चली कार्यसमिति की बैठक में गठबन्धन को समर्थन देने पर पार्टी में सहमति बन चुकी है ।गठबंधन सरकार में कांग्रेस के शामिल होने का निर्णय 4:00 बजे होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया गया था। शिवसेना और बीजेपी दोनों आश्वस्त थे। अब इस फॉर्मूले को नकारना शिवसेना के लिए गंभीर खतरा है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने झूठ का माहौल बना रखा है।शिवसेना हमेशा सच्चाई के पक्ष में रही है।ऐसे में इतने झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में क्यों रहें? और इसीलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
अरविंद सावंत ने ट्वीट कर दी इस्तीफे की जानकारी
शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने ट्वीट के जरिए इस्तीफे का ऐलान करते हुए सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
मोदी सरकार से शिवसेना के मंत्री का इस्तीफा,सरकार के गठन का रास्ता साफ