मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर पोस्टर आदि न लगाने का कहा,उज्जैन में धार्मिक एवं समाजसेवा के साथ कल कांग्रेस मनाएंगी जन्मदिन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल जन्मदिन है उनके जन्मदिन को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है ।हालांकि कमलनाथ की ओर से कहा गया है कि उनके जन्मदिन सादगी से बनाएं तथा पोस्टर आदि का उपयोग न करें ।उज्जैन शहर कमेटी ने उनके जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु एवं निरोगता के लिए रुद्राभिषेक महाकाल में कराने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के 18 नवंबर को जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आतिशबाजी एवं मिठाइयां बांटते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों में सेवादल युवक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सहित सभी के नेता एवं पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं वही सुबह महाकालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक से शुरुआत करने के बाद शाम तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे प्रात नो बजे सुबह महाकालेश्वर मंदिर में 11 पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा,10:00 बजे मुस्लिम समाज द्वारा रामघाट घाट मौलाना मौज दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी।11:00 बजे बोहरा समाज द्वारा खाराकुआ स्थित बादशाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी ।
11:30 बजे सिख समाज द्वारा राम घाट स्थित गुरुद्वारा में गुरु अरदास 12:00 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए जाएंगे।1:00 बजे बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केक काटते हुए मिठाईयां बांटकर जमकर आतिशबाजी की जाएगी,2:00 बजे नानाखेड़ा स्थित बाल मनोविकास। व्यवसायिक केंद्र पर बच्चों को फल वितरण किए जाएंगे। शाम 5:30 बजे मिशन द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के सामने महिला मनोविकास केंद्र पर खाना वितरण किया जाएगा।
इधर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने जन्म-दिवस पर अपने समर्थकों से किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, फ्लेक्स आदि नहीं लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग, संस्थाएँ और कार्यकर्ता इस तरह के प्रचार से दूर रहें।
मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर पोस्टर आदि न लगाने का कहा,उज्जैन में धार्मिक एवं समाजसेवा के साथ कल कांग्रेस मनाएंगी जन्मदिन