मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में रामेश्वरम रवाना हुए उज्जैन के 282 तीर्थ यात्री, रेलवे स्टेशन पर फूलमाला पहनाकर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में रामेश्वरम रवाना हुए उज्जैन के 282 तीर्थ यात्री, रेलवे स्टेशन पर फूलमाला पहनाकर दी शुभकामनाएं
उज्जैन। सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रामेश्वरम की यात्रा के लिये स्पेशल ट्रेन द्वारा उज्जैन जिले के 282 तीर्थ यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भेजा गया। जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने फूलों की माला पहनाकर यात्रियों को शुभकामनाएं दी और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-8 पर रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिये जाने वाले यात्रियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यात्रा की व्यवस्था में लगे जिला स्तरीय और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान फोटोयुक्त आईडी और समग्र से कर उन्हें टिकिट वितरित किये गये। यात्रियों के लिये रेलवे स्टेशन पर भोजन के पैकेट और पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख ने रामेश्वरम जाने वाले यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त यात्रीगण यात्रा के दौरान अपना विशेष ध्यान रखें।
यात्रियों को प्रदाय किये गये आईडेंटिटी कार्ड और टिकिट को संभालकर रखें। अपने गले से आइडी कार्ड यात्रा के दौरान कभी भी न निकालें। बिना वजह इधर-उधर न घूमें, बिना अनुरक्षकों की जानकारी के स्टेशन पर न उतरें। स्टेशन पर यात्रियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। यात्रियों के साथ प्रशासन की ओर से छह अनुरक्षक भी रामेश्वरम के लिये भेजे गये हैं। यात्रा की वापसी शनिवार 9 नवम्बर को होगी। रामेश्वरम के लिये जाने वाले यात्रियों में खासा उत्साह था। सभी ने एक स्वर में प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की। इस दौरान परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय भालसे, श्री रविन्द्र त्रिवेदी, श्री सुरेन्द्र कुशवाह, श्री परमानन्द डाबर, श्री राजन पंचोली, श्री प्रदीप सिसौदिया और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।