ओवैसी ने महाराष्ट्र में बीजेपी ओर शिवसेना को लाभ पहुंचाया : दिग्विजयसिंह

ओवैसी ने महाराष्ट्र में बीजेपी ओर शिवसेना को लाभ पहुंचाया : दिग्विजयसिंह
कानपुर।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को जिताने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार श्रमिक विरोधी सरकार है। दिग्विजय सिंह कानपुर में इंटक के महाधिवेशन का शुभारम्भ करने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।    उन्होंने कहा कि एमआइएमआइएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने हर जगह भाजपा और शिवसेना को लाभ  पहुंचाने का महाराष्ट्र में का काम किया है । महाराष्ट्र में चल रहे गतिरोध पर उन्होंने कहा कि यह सब अमित शाह का करा धरा है क्योंकि उन्होंने 50 -50 का फार्मूले का वादा शिवसेना से किया था । अगर वह शिवसेना को दिए गए वादे पर अमल करते तो  महाराष्ट्र में गतिरोध की कोई नौबत ही नहीं और वहां कभी की सरकार बन जाती। इससे पहले उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय महाधिवेशन का शुभारम्भ किया। 
    महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध पर कहा कि वे राज्यपाल ने संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करके एक-एक करके बड़ी से छोटी पार्टी के क्रम में सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। वह बधाई के पात्र इसलिए हैं कि क्योंकि गोवा और मिजोरम में ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महाराष्ट, में क्या होगा, यह वह नहीं बता सकते। यह वहां के विधायकों को तय करना है।
  उन्होंने महाधिवेशन को संबोधित करते कहा कि केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार बैठी है। लाभ के सार्वजिनक उपकरण बेचने की सरकार साजिश कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र बर्बाद हो गया है। कहा कि भाजपा और मोदी का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, इसलिए वे सरदार पटेल की मूर्ति बनाकर फायदा लेना चाहते हैं। लेकिन सरदार पटेल हमेशा दुग्ध उत्पादों पर टैक्स लगाने के विरोधी थे। जबकि इस सरकार ने अमूल दूध और चॉकलेट पर भी भारी टैक्स लगा दिया है। ईवीएम से बनी इस मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से वही लड़ सकता है, जिसके खिलाफ सीबीआइ, ईडी आदि की जांच न चल रही हो ।उन्होंने कहा कि अब बीएसएनएल के वीआरएस लेने वाले 70 हजार कर्मचारी कतार में लगे है।