प्रज्ञा ठाकुर ने आज फिर संसद में गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया ,लोकसभा में हंगामा
नईदिल्ली।अपने विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज एक बार फिर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया।इसको लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ । हालाकि लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की कार्यवाही से हटाने के आदेश दिए।
बुधवार को लोकसभा में एक चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है। एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा चर्चा कर रहे थे। इस दौरान राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था।जब वह बोल ही रहे थे उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में खड़े होकर उन्हें रोकते हुए कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं।उनके इस बयान के बाद संसद में हंगामा हो गया।
हालांकि उनके बयान को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। इस बीच जब मीडिया ने उनके बयान पर उनसे प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने कहा कि वह इसका कल जवाब देंगी।प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इससे पहले भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए।बीजेपी ने उनके बयान की निंदा की और उन्हें सार्वजनिक माफी मांगने को कहा था।प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि वह कभी मन से प्रज्ञा को माफ नहीं कर सकेंगे।
इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भी शहीद हेमन्त करकरे के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था।जिससे बीजेपी की चुनाव के दौरान काफी किरकिरी हुई थी।हालाकि अब देखना है कि बीजेपी उनके संसद में दिए गए बयान पर क्या करवाई करती है।
प्रज्ञा ठाकुर ने आज फिर संसद में गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया ,लोकसभा में हंगामा