प्रहलाद लोधी की सदस्यता जाने पर कमलनाथ बोले ,15 साल के कारनामे सामने आ रहे ,रुकिए अभी दो तीन सीट ओर आएगी
भोपाल।पवई विधानसभा के विधायक प्रह्लाद लोधी के विशेष न्यायालय द्वारा सजा दिए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति एकबार फिर से गरमा गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलानाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने 15 साल में जो कुछ करा धरा वह अब सामने आ रहे हैं। या उसी का नतीजा है।उन्होंने कहा कि अभी आप इंतजार कीजिए दो तीन सीट ओर आएंगी।
पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता एक फौजदारी मामले में समाप्त कर दी है। उन्हें विशेष अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस कार्रवाई से भाजपा को बड़ा झटका लगा है, वहीं कांग्रेस इस फैसले के बाद अपने विधायकों कि संख्या विधानसभा में बढ़ने का सपना देख रही है।
इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है अभी आप इंतजार कीजिए दो-तीन सीट और आएंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया से चर्चा कर रहे थे । उनसे विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा पंद्रह साल से भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के कारनामे सामने आ रहे हैं, अभी और सामने आएंगे| यह मामला आज सामने आया है, ऐसे मामले हर हफ्ते आएंगे, हर महीने सामने आएंगे| वहीं उन्होंने बहुमत के सवाल पर कहा सरकार पहले से ही बहुमत में है| इन्तजार कीजिये अभी दो से तीन सीटें और आएंगी|
प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म होने से भाजपा को दूसरा बड़ा झटका लगा है। भाजपा कुछ ही दिन पहले झाबुआ की सीट गवां चुकी है। प्रहलाद लोधी के खिलाफ अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे तहसीलदार और सरकारी अमले पर हमला कर मारपीट का एक मामला अदालत में विचाराधीन था। इसमें विशेष न्यायालय ने सुनवाई के बाद गुरुवार को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद विधानसभा ने सदस्यता समाप्त करने का आदेश दे दिया|
प्रहलाद लोधी की सदस्यता जाने पर कमलनाथ बोले ,15 साल के कारनामे सामने आ रहे ,रुकिए अभी दो तीन सीट ओर आएगी