राममंदिर मामले में दिग्विजयसिंह बोले मन्दिर निमार्ण में राजनीतिज्ञो को दूर रखें

राममंदिर मामले में दिग्विजयसिंह बोले मन्दिर निमार्ण में राजनीतिज्ञो को दूर रखें
भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर मामले में आए निर्णय के बाद कहां की केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए राजनीति राजनीतिक दलों के नेताओं को इससे पूरी तरह दूर जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिर निर्माण के लिए सभी शंकराचार्य को शामिल कर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
अयोध्या मामले पर सर्वोच्च अदालत के फैसले के पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो फैसले का सम्मान करते हैं।उन्होंने कहा कि 30 साल पुराना विवाद जो पहले राजनीतिक नहीं था। उसे राजनीतिक बनाया गया, अब उसका पटाक्षेप हो गया है।उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण से राजनीतिक दलों के लोगों को दूर रखें।उन्होंने कहा कि सरकार, मंदिर के निर्माण में पांचों पीठों के शंकराचार्यों को शामिल करें। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर जमा हुई धनराशि को सरकारी खजाने में जमाकर उससे ही मंदिर का निर्माण कार्य कराया जाए।