संघ की विचारधारा नफरत ओर हिंसा की,उसका हम सबको मुकाबला करना है : दिग्विजयसिंह

संघ की विचारधारा नफरत ओर हिंसा की,उसका हम सबको मुकाबला करना है : दिग्विजयसिंह
उज्जैन।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि हम सबको आरएसएस कि विचारधार से लड़ना है। आर एस एस की विचारधारा नफरत की विचारधारा है ,हिंसा की विचारधारा है जबकि कांग्रेस की  विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा है।कांग्रेस गांधी की विचारधारा पर चलती है।
    श्री दिग्विजय सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयोजन में चल रहे हैं प्रशिक्षण शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से हमें सबको जोड़ना है। आर एस एस की जो विचारधारा है उससे लड़ाई लड़कर परास्त करना है। उन्होंने कहा कि जिसको भी जोड़े पार्टी में पहले उसे कांग्रेस कि विचारधारा क्या है वह समझे और समझाए तभी वह पार्टी को सही से समझ कर उस पर अमल कर पायेगा।
   प्रशिक्षण शिविर में मणिशंकर अय्यर ने भी प्रशिक्षणार्थियों को इंदिरा गांधी के साहसिक कारनामों को बताया कि किस तरह आपतकाल के बाद उन्होंने अपने दम पर पार्टी को खड़ा कर फिर सत्ता में लौटी।
     प्रशिक्षण शिविर में कड़ा अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है ।साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मप्र ओर गुजरात के प्रशिक्षणार्थियों को महात्मा गांधी ,पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं आरएसएस कि विचारधारा से कई कोणों से समझाया जा रहा है कि देश की जनता को किस विचारधारा की आवश्यकता है।प्रशिक्षण शिविर का समापन आठ नवम्बर को होगा।