शहरी क्षेत्र में पहले स्वीमिंग पूल का लोकार्पण 24 नवम्बर को
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहरी क्षेत्र में पहले स्विंग पुल का शुभारंभ होने जा रहा है अब शहर में दो स्विमिंग पुल हो जायेगे।शहरी क्षेत्र में काफी लंबे समय से स्विमिंग पूल की मांग जनप्रतिनिधियों से नागरिकों द्वारा की जा रही थी। आखिरकार जनता की यह मांग 24 नम्बर को पूरी होने जा रही है।जिसका अब शहरी क्षेत्र के नागरिक गर्मी में खूब आंनद उठाएंगे।
गुरूवार को कलेक्टर शंशाक मिश्र द्वारा उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में 24 नवम्बर को होने वाले उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वीमिंग पूल के लोकार्पण की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक आहूत की थी।जिसमे उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंजीनियर्स एवं पीडीएमसी के सलाहकारों को कई निर्देश दिये गये।बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ प्रदीप जैन मौजूद थे। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 11 करोड़ की लागत से ओलम्पिक साईज स्वीमिंग एवं किडस पूल प्रथम चरण लोकार्पण हेतु तैयार किया गया है ।
स्वीमिंग पूल का लोकार्पण सज्जन सिंह वर्मा, प्रभारी मंत्री उज्जैन एवं मंत्री, लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एवं केन्द्रीय श्रम एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गेहलोत तथा किरण रिजिजू, केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में और जीतू पटवारी मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जयवर्द्धन सिंह मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग , अनिल फिरोजिया सांसद, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, डाॅ. मोहन यादव , महेश परमार, रामलाल मालवीय, दिलीप सिंह गुर्जर, मुरली मोरवाल, बहादूर सिंह चौहान, महापौर मीना विजय जोनवाल,निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत प्रतिपक्ष नेता नगर निगम राजेन्द्र वशिष्ठ नेताप्रतिपक्ष आदि समारोह में शामिल होंगे
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इस स्पोर्टस काॅम्पलेक्स जिसमें ओलम्पिक साईज स्वीमिंग पूल एवं बच्चों में किडस पूल , 500 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त सिटिंग ब्लाॅक जहाॅं से बैठकर तैराकी प्रतियोगिताअेां का आनंद लिया जा सकता है, प्लेयर ब्लाॅक सम्मिलित है, का लाभ स्थानीय प्रतिभाओं को प्राप्त होगा।
कार्यक्रम स्थल छत्रपति शिवाजी भवन , नगरनिगम मुख्यालय के पीछे आगर रोड स्वीमिंग पूल काॅम्पलेक्स
शहरी क्षेत्र में पहले स्वीमिंग पूल का लोकार्पण 24 नवम्बर को