शरद पंवार एवं उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सामने आकर कहा कि हम बीजेपी के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे
मुंबई।महाराष्ट्र में उठापटक के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उप मुख्यमंत्री पद की अजीत पंवार के शपथ लेने के बाद एनसीपी के अध्यक्ष शरद पंवार एवं उद्धव ठाकरे मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकतंत्र के नाम पर फर्जिकल स्ट्राइक की है।अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और केवल 10 - विधायक लेकर लेकर गए हैं। हम बीजेपी की सरकार के खिलाफ है और उन्हें किसी भी तरह सरकार नहीं बना देंगे हमारा प्रयास रहेगा बीजेपी की सरकार सदन में बहुमत हासिल कर पाए ।
शरद पंवार ने कहा कि एनसीपी के विधायकों का जो समर्थन पत्र तैयार किया गया था उसको अजीत पवार ने गड़बड़ी करके राज्यपाल को बीजेपी के समर्थन में सौंप दिया है।
पंवार ने कहा कि अजित पवार के साथ जो 10 -11 विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे उनमें से चार विधायक वापस लौट गए हैं ।जिन्हें उन्हें मीडिया के सामने पेश किया। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर जो खेल चल रहा है जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हम जो भी काम करते हैं सब काम मीडिया के सामने करते हैं ।रात के अंधेरे में नहीं करते ।उन्होंने संविधान की खिलाफ हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति शासन महाराष्ट्र निंदा करते हैं
शरद पंवार एवं उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सामने आकर कहा कि हम बीजेपी के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे