शरद पंवार ने एनसीपी की बैठक बुलाई, 49 विधायक पहुंचे,तीनों पार्टी सुप्रीमकोर्ट जाएंगी

शरद पंवार ने एनसीपी की बैठक बुलाई,36 विधायक पहुंचे,तीनों पार्टी सुप्रीमकोर्ट जाएंगी
मुंबई।महाराष्ट्र में आज सवेरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं एवं अजीत पंवार के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद दिन भर बैठकों का दौर जारी है। शरद पवार ने आज शाम जो पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी उसमें 49  के लगभग एनसीपी के विधायक पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अजीत पंवार को भी उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा का देकर वापिस पार्टी में लौटने के लिए मनाना लिया जाए।इधर तीनों पार्टी कल सुप्रीमकोर्ट जाएंगी।
      आज सुबह से ही शाम तक दिनभर पल-पल घटनाक्रम बदलता रहा। सुबह शपथ लेने के बाद बीजेपी के चेहरे पर मुस्कुराहट आई थी, वो शाम  शाम होते होते गायब होकर एनसीपी कांग्रेस एवं शिवसेना के चेहरे पर खुशी चली गई। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पंवार ने आज शाम पार्टी नेताओं के बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था ।इस बैठक में धीरे धीरे विधायकों की संख्या बढ़ती रहे और अजीत पवार के पास गए विधायक वापस लौटते रहे। विधायकों की संख्या शाम होने तक 54 में से 49 विधायक बैठक में पहुंच गए थे। यह बैठक अभी जारी है।
      पार्टी बैठक में इन नेताओं में इस बात की भी चर्चा है कि अजित पवार को समझाया जाए कि वह सरकार में नहीं रह सकते हैं क्योंकि उनकी सदस्यता का खत्म होने का हवाला देते हुए उन्हें वापस पार्टी पर मनाने के लिए वापस लाने के प्रयास किए जाए क्योंकि कानून के हिसाब से अजित पंवार को करीब 36 विधायक सदन में बहुमत में उनके साथ चाहिए।इसलिए उन्हें वापस लाना चाहिए अन्यथा उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएंगी। इसके लिए शरद पवार ने दूत भी भेजे हैं जो अजित पवार से संपर्क कर रहे है।ओर संभावना है कि अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी से नाता तोड़ कर वापस देर रात तक एनसीपी में लौट आए।
     तीनो पार्टियों ने तय किया कि कल सुप्रीमकोर्ट जाकर राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठा कर याचिका दायर की जाएंगी।जिसमे जिस तरह नियमो का पालन नहीं करते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाई गई।