तीस नवम्बर को होगा अखिल भारतीय मुशायरा, कई ख्यात नाम शायर आएंगे
उज्जैन। कार्तिक मेले में अखिल भारतीय मुशायरे को लेकर समिति ने देश के कई ख्यातनाम शायरों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।इसके लिए समिति शायरों से चर्चा कर अंतिम निर्णय लेगी।
अखिल भारतीय मुशायरा आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक समिति संयोजक मुजफ्फर हुसैन की अध्यक्षता एवं सहसंयोजक सलीम भाई कबाड़ी, श्रीमती गुलनाज नासिर खान, जफर एहमद सिद्दीकी, रहीमशाह लाला, अजमद खान, फारूक हुसैन के प्रतिनिधि एवं समिति सचिव पीआरओ अहमद रईस निज़ामी की मोजुदगी में निर्णय लिया गया की 30 नवम्बर को होने वाले अखिल भारतीय मुशायरे में आमंत्रित किये जाने वाले शायरों के नामों पर चर्चा की जाकर डाॅ. माजिद देवबन्दी, निकहत अमरोहवी, सरदार चरणसिंह बशर, हाशिम फिरोजाबादी, सबा बलरामपुरी, सैफ बाबर, नईम अख्तर खादमी, शफ़ीक़ आब्दी बैंगलौर, शरीफ भारती, अल्तमश अब्बास, फरहीन इकबाल, एजाज अंसारी, हामिद भुसावली, असरार चन्देरवी, वसीम राजूपुरी, डाॅ. फरीद खान, अहमद अल्वी को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।
यह अ.भा. मुशायरा सुप्रसिद्ध शायर मरहूम अख्तर ग्वालियरी ओर असीम उज्जैनी को समर्पित होगा।
तीस नवम्बर को होगा अखिल भारतीय मुशायरा, कई ख्यात नाम शायर आएंगे