उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने नागदा में कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया ,राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया
उज्जैन। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने शनिवार को उज्जैन जिले के नागदा तहसील में शासकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया। चार करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों का सम्मान किया तथा छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में मानवता एवं इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है। माता-पिता आज अपनी बेटियों से सवाल करते हैं। यदि माता-पिता बेटों से भी सवाल करें तो समाज की कई कुरीतियां अपने आप समाप्त हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा पौधरोपण करते रहना चाहिये। इससे पर्यावरण शुद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका प्रमुख कर्त्तव्य होना चाहिये।
छात्र-छात्राओं से किया संवाद
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने नागदा में कन्या महाविद्यालय के भूमि पूजन समारोह को सम्बोधित करने के पश्चात स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का एवं शिकायतों का निराकरण किया। युवा संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री से कहा कि बार-बार सभी विषयों के सिलेबस चेंज हो जाते हैं, इससे बहुत ज्यादा दिक्कतें विद्यार्थियों को होती है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारा सिलेबस ऐसा होना चाहिये कि जिसे हमें भविष्य में रोजगार की प्राप्ति हो। विद्यार्थियों ने बताया कि सिलेबस के अनुसार किताबें उपलब्ध नहीं होती हैं। लायब्रेरी में भी विभिन्न विषयों की किताबें न होने से पढ़ाई में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब प्रति तीन वर्ष में सिलेबस बदले जायेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोर्स रोजगारोन्मुखी हो, इसके लिये शासन प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी महाविद्यालय में व्यवस्थाएं अच्छी करेंगे। इसके लिये स्मार्ट क्लासेस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ई-लायब्रेरी बनाई जायेगी। अगले वर्ष छात्राओं की फीस माफ की जायेगी, ताकि छात्राओं की महाविद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाई जा सके।
टाईम टेबल सही समय पर बनाने के निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री ने युवा संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि अगले वर्ष से सभी महाविद्यालयों में टाईम टेबल सही समय पर बना लिये जायेंगे। इससे परीक्षा परिणाम समय से घोषित कर दिये जायेंगे। उन्होंने भूगोल, अंग्रेजी के प्राध्यापकों की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी लायब्रेरियों में पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नागदा महाविद्यालय की लायब्रेरी के लिये बजट का आवंटन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों में 200 विद्यार्थी होंगे, उन महाविद्यालयों में पीजी की कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जायेंगी।
सभी को खेलों में भाग लेना अनिवार्य होगा
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि शासन अगले वर्ष से यह प्रावधान कर रही है कि सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों में खेल शिक्षक की नियुक्ति भी कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में कार्यरत किसी भी अतिथि विद्वान को नौकरी से बाहर नहीं निकाला जायेगा। श्री पटवारी ने बताया कि बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा मिले, इस हेतु महाविद्यालय में ही सेन्टर बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सभ्य समाज की रचना करना एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना करना है। साथ ही जीवन यापन का साधन शिक्षा को बनाना है।
राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पटवारी ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय खिलाड़ियों एवं राज्य स्तरीय खेल प्रशिक्षकों को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नागदा-खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन के बाद नागदा ही ऐसा शहर है जहां शिक्षा की बेहतर सुविधाएं हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि महाविद्यालय में तीन विषयों के संकाय खोले जायें। ई-लायब्रेरी, जिमनास्टिक हाल, खेल मैदान, इनडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी जाये तथा खाचरौद के महाविद्यालय में हिन्दी एवं भूगोल के प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाये। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी मांगों को स्वीकृत किया जायेगा।
तराना विधायक श्री महेश परमार ने कहा कि शिक्षा रोजगार आधारित होनी चाहिये। घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शिक्षा का स्तर हमेशा ऊंचा रहे।
इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विधायक एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री कुणाल चौधरी, आलोट विधायक श्री मनोज चावला, जनप्रतिनिधि श्री संदीप चौधरी, श्री नरेन्द्र गुर्जर, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने नागदा में कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया ,राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया