उद्योगपतियों के साथ यूजर चार्ज को लेकर महापौर आयुक्त की बैठक में चर्चा

उद्योगपतियों के साथ यूजर चार्ज को लेकर महापौर आयुक्त की बैठक में चर्चा
उज्जैन।औद्योगिक क्षेत्रों से सम्पत्ति कर के साथ यूज़र चार्ज वसूले जाने के सम्बन्ध में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल और आयुक्त क्षितिज सिंघल ने उद्योगसंघों के पदाधिकरियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। 
   उद्योगपतियों द्वारा ओद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली, प्रकाश और सफ़ाई की व्यवस्था की बात कही तो  महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि हमने डेढ़ करोड़ का बजट प्रावधान किया है, आप हमें अपनी प्राथमिकता बताएं हम काम कराएँगे। हम अगले बजट में और अधिक राशि का प्रावधान करेंगे। जो राशि आप जमा काराएंगे उससे अधिक काम करेंगे। 
    आयुक्त ने कहा कि यूज़र चार्ज  स्वच्छता सर्वेक्षण के दिशा निर्देशों अनुसार आवश्यक होने से हम चाहेंगे कि अपने शहर के हित में आप सहयोग करते हुए सम्पत्ति कर की साथ यूज़र चार्ज भी जमा कराएं। 
     समस्याओं के समाधान के सिलसिले आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कचरा कलेक्शन वाहन निर्धारित समय अनुसार पहुंचाने के साथ अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में भी अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए। 
      बैठक में राजस्व विभाग प्रभारी श्री राधेश्याम वर्मा, ओद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि सर्व श्री विजय बर्गोटा, गिरीश जायसवाल, सोहन अग्रवाल, आज़म बैग, अशोक चौधरी, राजेन्द्र जोशी और दिनेश जी सहित अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।