उज्जैन में भी कलेक्टर ने संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कराई

उज्जैन में भी कलेक्टर ने संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कराई  
उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्रात: 11 बजे कोठी पैलेस पर संविधान की उद्देश्यिका का वाचन कर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने उद्देश्यिका का वाचन किया गया तथा अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उसे दोहराया गया। कलेक्टर ने भारत के संविधान की उद्देश्यिका का वाचन करते हुए शपथ ली कि “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ईस्वी (मिती मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी संवत 2006 विक्रमी) को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
 इस दौरान अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल, जीएस डाबर, सीईओ जिला पंचायत नीलेश पारिख तथा संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
   इधर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मंसूर खान ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। डॉ.अल्पना दुभाशे ने उपस्थितों को मौलिक कर्त्तव्यों की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ.एम.शर्मा, डॉ.विक्रम वर्मा, डॉ.रवि मिश्रा, डॉ.आरए नागौरी डॉ.ममता पंवार सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जफर मेहमूद ने किया और अन्त में आभार डॉ.नीरज सारवान ने माना। इस आशय की जानकारी डॉ.जफर मेहमूद ने दी।