विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित हुई जनजागृति रैली
उज्जैन । आज उज्जैन जिले में भी मधुमेह दिवस पर शहर में जन जागृति रैली का आयोजन कर लोगों में मधुमेह से बचाव की जागरुकता फैलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर को मधुमेह दिवस मनाया गया। मधुमेह के बारे मे आमजन का जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली को डॉ.अनिता भिलवारे जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आज प्रातः 10 बजे टॉवर चौक फ्रीगंज उज्जैन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद पार्क फ्रीगंज में समाप्त हुई।
रैली मे शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की ट्युटर व विभागीय अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। रैली मे नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं हाथों मे तख्तियां लेकर चल रही थी, जिसके माध्यम से मधुमेह के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।
मधुमेह शरीर में शुगर की मात्रा का अनियंत्रित होना है, मधुमेह वह अवस्था है जब शरीर इंसुलिन हार्मोन्स को पर्याप्त मात्रा में बना नहीं पाता है। चूंकि इंसुलिन कार्बोहाईडेट को उर्जा में परिवर्तित करता है। इसलियें यह हमारे शरीर के लिये आवश्यक है। पर्याप्त मात्रा में इंशुलिन न बनने की वजह से कार्बोहाईडेट उर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाता है। फलस्वरूप वह रक्त मे फैलकर हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है। मधुमेह रोगियों की संख्या तेज से बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय है। मधुमेह को ठीक तो नहीं किया जा सकता है परन्तु नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह एक मीठा रोग है क्योंकि मधुमेह में व्यक्ति की शारीरिक स्थिति जब बहुत खराब हो जाती है तभी उसे कष्ट का एहसास होता है।
विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित हुई जनजागृति रैली