वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के लिए प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी,आपत्तिजनक पोस्ट के लिए एडमिन भी जिम्मेदार होगा

वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के लिए प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी,आपत्तिजनक पोस्ट के लिए एडमिन भी जिम्मेदार होगा
उज्जैन।जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हो हिदायत दिया कि वह अपने ग्रुप में किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट या संदेश नहीं देने के लिए सभी से अनुरोध करें। अन्यथा उसके बावजूद भी अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है तो उसके लिए एडमिन भी जिम्मेदार माना जाएगा।   
     सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले का फैसला आने को लेकर प्रशासन फुक फुक कर सभी एतिहात कदम उठा रहा है।कोई आपत्तिजनक संदेश या अफवाह के जरिए शहर की फिजा न बिगड़ जाए।इसके लिए सभी ऐसे प्रयास कर रहा है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सूचना मीडिया को जारी करते हुए कहा है कि अयोध्या फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु सभी वाट्सएप ग्रुप एडमिन को सूचित किया जाता है कि वे कुछ दिनों तक अपने अपने ग्रुपों के सदस्यों को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की हिदायत दें ,अन्यथा ग्रुप में होने वाली किसी भी गलत पोस्ट के लिए वे भी जिम्मेदार होंगे । Admin send only करना भी बेहतर विकल्प होगा ।