आज का मीडिया सरकार की खिदमतगारी एवं दरबारी करने में लगा है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष परवेज अहमद की मीडिया से चर्चा

आज का मीडिया सरकार की खिदमतगारी एवं दरबारी करने में लगा है
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष परवेज अहमद की मीडिया से चर्चा
उज्जैन। प्रेस क्लब आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष परवेज अहमद ने आज प्रेसक्लब में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज का मीडिया दिशा से भटक गया है और वह प्रमुख मुद्दो को  देश के सामने नहीं उठा रहा है। वह लव जिहाद, भारत-पाकिस्तान आदि मुद्दों पर देश का ध्यान बांटकर असली मुद्दों से अपना ध्यान भटका रहा है।
     उन्होंने युवा पत्रकारों से कहा कि वह असली मुद्दों पर अपने कलम चलाएं ताकि सरकार के सामने चुनौती बनकर यह ये मुद्दे आए और उनको वह सही तरीके से समाधान करें। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बड़ा मजबूत है और ये चीजें यहां ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। उन्होंने देश के महान पत्रकारों के साथ उनके संस्मरण भी पत्रकारों के समक्ष साझा किए ओर कहा की है उन पत्रकारों के मुकाबले आज का पत्रकार किस और जा रहा है यह बड़ा  ही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हम सबको इस बात का गर्व है की भारत में चार स्तंभों में से एक मीडिया भी लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ रहा है। इसलिए हमें उसकी रक्षा करता है। सरकार से लगातार सवाल उठाते रहना है। उन्होंने कहा कि आज देश का मीडिया सरकार से सवाल पूछने के बजाय सरकार के सामने नतमस्तक हो गया और वह सरकार की प्रवक्ता बन कर उनका एजेंडा देश के समक्ष परोस रहा है।
     उन्होंने कहा कि आज देश का मीडिया सबसे ज्यादा असुरक्षित अपने आपको महसूस कर रहा है इसके पीछे यही कारण है कि सब सरकार की खिदमतगारी ओर दरबारी करने में लगे हुए हैं, जो पत्रकार सरकार से सवाल पूछते हैं उन्हें या तो मीडिया संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है या फिर उनके ऊपर मुकदमे लाद दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास रहा है मीडिया पूरी तरह सरकारों से सवाल पूछता आया है। सरकार की खामियों को उजागर करें ना कि उसकी हां में हां मिलाये।
 श्री परवेज अहमद ने कहा कि आज देश में धार्मिक जहर खोला जा रहा है इसके कारण आज के युवा पीढ़ी भी इससे प्रभावित हो रही है उसे भी हम सब को समझना होगा आज के युवाओं को युवा पत्रकारों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा की वह शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें ताकि उनका चिंतन मनन उसका लेखनी में उपयोग हो सके। परवेज अहमद का प्रेस क्लब की ओर से पुष्पाहारो से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह चंदेल ,सतीश गौड़, चंद्रमोहन भगत,भूपेंद्र भूतड़ा, खालिक मंसूरी, प्रदीप मालवीय, शादाब खान, शमशाद खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने उनका स्वागत किया।