आर्थिक मंदी को लेकर 14 दिसंबर को नईदिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली,प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच बस  जाएगी

आर्थिक मंदी को लेकर 14 दिसंबर को नईदिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली,प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच बस  जाएगी
उज्जैन। केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीति के चलते देश में बढ़ रही बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आगामी 14 दिसंबर को नईदिल्ली में भारत बचाओ महारैली के तहत जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया है ।इसको लेकर पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता नईदिल्ली जाने के लिए अपनी रणनीति को अंजाम देने के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में लगे है। इसको लेकर मध्यप्रदेश में भी बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है।  उज्जैन संभाग की हर विधानसभा क्षेत्र से पांच बसे जाएगी। साथ ही ट्रेनों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नईदिल्ली जाने के लिए आरक्षण कराया हे।
     मोदी सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का यह पहला जंगी प्रदर्शन भारत बचाओ महारैली के रूप में किया जा रहा है।महाराष्ट्र हरियाणा चुनाव से मिली संजीवनी बूटी से उत्साहित कांग्रेस इस आयोजन में अपनी पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अलर्ट कर दिया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर जंगी प्रदर्शन में पहुंचे ।मध्यप्रदेश में  कमलनाथ सरकार सत्ता में होने के कारण यहां से कुछ ज्यादा ही उम्मीद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को है कि मप्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नई दिल्ली पहुंचेंगे।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में संभागीय संयोजको की नियुक्ति की है। उनकी देखरेख में नई दिल्ली जाने वाले कार्यकर्ताओं की ले जाने की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है।
    उज्जैन संभाग के लिए पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार को यात्रा का संयोजक बनाया है। उन्होंने बताया  प्रत्येक विधानसभा में बैठक कर  दिल्ली जाने की तैयारी के लिए लगातार बैठके हो रही है। इसके लिए तहसील स्तर पर, जिला स्तर पर विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।
       गुरुवार को रतलाम में इस संबंध में बैठक आयोजित कर दिल्ली जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।सात दिसंबर को मंदसौर तथा नीमच में बैठक लेकर यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ बैठक लेकर दिशानिर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व में एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है। तथा एक बार और बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सूचना भेज दी है।