भारत बचाओ रैली के जवाब में भाजपा ने यूरिया को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरा,प्रदेश में खेत धरना दिया

भारत बचाओ रैली के जवाब में भाजपा ने यूरिया को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरा,प्रदेश में खेत धरना दिया
उज्जैन। आज मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली कर कई मोदी सरकार पर कई हमले किए,वहीं उज्जैन में आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में यूरिया की कमी को लेकर कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर खेत धरना देकर आक्रोश प्रकट किया। धरने को सांसद विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
   सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र पर आरोप लगा रही है , केंद्र से प्रचुर मात्रा मे यूरिया दिया जा रहा है परंतु सरकार मे बैठे लोग और काँग्रेस के नेता यूरिया की काला बाजारी कर रहे हैं जिसका सीधा नुकसान प्रदेश का किसान भुगतना पड़ रहा है।
     आगर रोड स्थित गाड़ी अड्डे चौराहे पर नगर भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए फिरोज़िया ने कहा की प्रदेश सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है जो की सरासर गलत है ,प्रदेश सरकार ने केंद्र से 18 लाख टन यूरिया की मांग रखी थी उसके बदले मे केंद्र ने 21 लाख टन यूरिया स्वीकृत की है। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ये सराकर झूठी है वास्तव मे इस सरकार मे काँग्रेस नेता यूरिया की काला बाजारी मे लिप्त हैं और किसान परेशान हो रहा है।उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा की कमलनाथ जी ये मध्यप्रदेश का किसान है जितनी अच्छी बुआई करता है उतनी ही खूबसूरती से कटाई भी करना जानता है , आप किसानों के धेर्य की परीक्षा मत लीजिये ।
      इस अवसर पर विधायक पारस जैन ने कहा की ये गुगी बहरी सरकार है , ये भ्रष्टाचार और कालाबाजारी मे लिप्त सरकार है और ये किसान विरोधी सरकार है।कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ छ्लावा किया है पहले कर्जमाफ़ी , फिर मुआवजा और अब यूरिया के लिए भी किसानों को तरसना पड़ रहा है ।सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है और तभी से किसान बीज , खाद , यूरिया और बिजली के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार के समय तीन माह पहले से ही यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाती थी किसानो को सरलता से यूरिया उपलब्ध हो जाती थी परंतु आज इस असंवेदनशील सरकार मे किसानों को यूरिया के लिए 48 घंटे तक लाइन मे लगाना पड़ रहा है। पुलिस के डंडे और अधिकारियों के तमाचे खाना पड़ रहे हैं। उसके बाद भी यूरिया की उपलब्धता पर संशय बना रहता है।विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की कमलनाथ सरकार की नीति और नियत दोनों मे खोट है जिसके चलते प्रदेश का किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है ।परंतु उद्धयोग पतियों की ये सरकार भ्रष्टाचार और काला बाजारी मे आकंठ डूबी है ! पूरे प्रदेश मे अपराधियों का राज है , युवा बेरोजगार है , महिलाए खुद कों असुरक्षित महसूस कर रही है ।
    खेत धरना कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकबाल सिंह गांधी , अनिल जैन कालुहेड़ा ,  सुरेश गिरि , किशन सिंह भटोल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल , मण्डल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी , पर्वत सिंह जाट ,  अजय तिवारी , दिग्गविजय सिंह चौहान , विजय चौधरी सहित नगरपदाधिकारी , पार्षद एवं वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विक्रमादित्य मण्डल महामंत्री  महेश चौहान ने क्या एवं आभार मण्डल अध्यक्ष मनीष चौहान ने व्यक्त किया।