भारत बचाओ रैली में सोनिया सहित मनमोहन एवं राहुल अर्थ व्यवस्था पर बरसे
नईदिल्ली।मोदी सरकार के खिलाफ भारत बचाओ रैली में देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ,राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमले किए और कहा की मोदी सरकार ने आर्थिक व्यवस्था के चलते देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है, हम सबको इसे बदलना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है देश आज आर्थिक बर्बादी पर पहुंच गया है। चारों तरफ अराजकता का माहौल है, जिधर देखो मोदी सरकार कभी कोई धारा कभी संविधान बदलती जा रही है और देश की आत्मा पर चोट कर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि दशकों से कभी ऐसी बेरोजगारी नहीं रही जो आज है।नौजवान आज रोजगार की तलाश में भटक रहा है। जीएसटी की वजह से मोदी सरकार का खजाना खाली हो गया और वह देश को बाटने के लिए नागरिकता संशोधन बिल ले आए जो देश की आत्मा को चोट करने जैसा है।उन्होंने कहा कि आज सबका साथ सबका विश्वास कहां गया ? उन्होंने दूरदराज से आए लाखो कार्यकर्ताओं से आव्हान किया किया की वह लोकतंत्र कि रक्षा के लिए तेयार रहे।
इसके पूर्व राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि माफी मांगो उन्होंने कहा कि वह सच्चाई बोले है और वह कभी उनसे माफी नहीं मागेंगे। मर जाएंगे पर कभी मांगेंगे।माफी तो मोदी और अमित शाह को मांगना चाहिए जिन्होंने देश की अर्थ व्यवस्था को तबाह किया। उन्होंने कहा कि वह राहुल सावरकर नहीं है वह राहुल गांधी हे। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है नरेंद्र मोदी ध्यान बटाने के लिए ऐसे मुद्दे ले आते हैं जो देश को आग लगाने वाले होते हैं उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज देश का पूर्वोत्तर भाग पुरी तरह जल रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पूर्व कहा था किस देश में दो करोड़ नौकरियां नौजवानों को देंगे। काला धन लेकर आएंगे। परंतु न तो आज दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरियों नौजवानों को मिली है । ओर नहीं बेरोजगारों को काम मिला है ,और ना ही काला धन आया है ।इनके सारे वादे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठे वादे का जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
भारत बचाओ रैली में सोनिया सहित मनमोहन एवं राहुल अर्थ व्यवस्था पर बरसे