छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र देने में अधिकारियों की आनाकानी के खिलाफ माझी समाज का प्रतिनिधि मण्डल मंत्री से मिला
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव से आज इंदौर में माझी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। और उन्हें स्कूली छात्रों को प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि अधिकारी वर्ग जानबूझकर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करते हैं। जबकि राज शासन की जारी सूची में माझी समाज को आदिवासी वर्ग में दर्जा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके कारण बच्चों के एडमिशन एम छात्रवृत्ति आदि में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री जी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आदेश जारी कर तत्काल छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश देंगे।
मप्र माझी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम रायकवार के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री जी का स्वागत कर उन्हें इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर काशीराम रायकवार, मुकेश रायकवार, मनोज सावलिया,आशीष रायकवार ,मोहनलाल गुहा आदि मौजूद थे।
छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र देने में अधिकारियों की आनाकानी के खिलाफ माझी समाज का प्रतिनिधि मण्डल मंत्री से मिला