ग्रीन आर्मी नाशिक ने जीता अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी का फाइनल
*राजपूताना राइफल रही उप विजेता*
*कबड्डी इंडिया एवं प्रो कबड्डी के कई खिलाड़ी हुए शामिल*
उज्जैन नगर निगम द्वारा कार्तिक मेला अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ,उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री जगदीश अग्रवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत, माधव साइंस कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष श्री असलम लाला, वरिष्ठ बीजेपी नेता कुंवार शाहनवाज कुरेशी खेल अधिकारी श्रीमती रुबीना देवान के आतिथ्य मे हुआ
प्रतियोगिता समिति संरक्षक श्रीमती करुणा जैन संयोजक श्री राजेश सेठी सहसंयोजक श्री संजय कोरट श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी श्री विजय सिंह दरबार श्री अशोक कोटवानी श्री प्रवीण चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि *ग्रीन आर्मी नाशिक विरूध राजपूताना राइफल* के मध्य खेले गए रोचक फाइनल मुकाबले मैं ग्रीन आर्मी नाशिक ने 40-30 से जीत हासिल की
उल्लेखनीय होगा कि नगर निगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में भाग ले रही रही टीमों में टीम इंडिया कबड्डी के श्री कमल किशोर जाट, श्री महेंद्र सिंह डाका, प्रो कबड्डी के रोहित प्रजापत, महेंद्र सिंह नील, सहित अनेक नामी खिलाड़ी सम्मिलित हुए
उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता टीम *ग्रीन आर्मी नाशिक* को राशि रुपए 1 लाख का चेक एवं ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया गया उप विजेता रही टीम *राजपूताना राइफल* को राशि रुपए 51 हजार का चेक एवं ट्राफी बैठकर पुरस्कृत किया गया इसी के साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही टीम राजस्थान पुलिस एवं आर्मी नाशिक को 11 -11 हजार के चेक एवं ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया गया
ग्रीन आर्मी नाशिक ने जीता अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी का फाइनल