जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट का ग्यारह दिवसीय आयोजन शनि मंदिर पर, प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन
उज्जैन। जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट के सानिध्य में 22 दिसम्बर से 1 जनवरी तक सतयुग आगमन की चोथी यज्ञ के लिए अति विशिष्ट प्रार्थना महायज्ञ (तृतीय) का ग्यारह दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कई प्रमुख संतो के प्रवचन प्रतिदिन होंगे। यह आयोजन नवग्रह में प्रमुख केंद्र शनि मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है।जिसमे दूर-दूर से कई श्रद्धालु सत्संग का लाभ प्राप्त करेंगे।
उज्जैन कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य दीपक शर्मा ,आचार्य नागेश जी, राहुल जोशी ,शैलेन्द्र शर्मा आदि ने आज प्रेस क्लब पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट के प्रमुख साहेब दयाल दास जी के सानिध्य में होने जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन अति विशिष्ट अतिथि गण शामिल होंगे जिसमें उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, रामलाल मालवीय ,महेश परमार सहित कई गणमान्य अतिथियों को आमन्त्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात पांच से छह बजे तक तथा शाम छह से सात बजे तक साधना अभ्यास होगा।सुबह साढ़े दस से 12 बजे तक सतगुरु सत्संग होगा।प्रार्थना यज्ञ आहुति प्रात आठ से 12 एवं दोपहर दो से छह बजे होगी।प्रतिदिन दोपहर एक से तीन बजे तक भोजन प्रसादी तथा एक जनवरी को विशेष महा भंडारा होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन मैं आचार्य शेखर, अवधेश पुरी जी महाराज, दिग्विजय दास महाराज सहित वैष्णव अखाड़ों के चारों प्रमुख मौजूद रहेंगे।
आयोजकों ने बताया कि इसके पूर्व दो चौथी महायज्ञ हेतु काशी एवं अयोध्या के बस्ती में महायज्ञ हो चुका है ।तीसरा चोथी महायज्ञ का तृतीय आयोजन न्याय के देवता शनि महाराज के प्रांगण में होने जा रहा है।आयोजकों ने सभी धर्म प्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।पत्रकार वार्ता के दौरान समाजसेवी राम भागवत राकेश बैरागी पुजारी सहित अन्य मौजूद थे।
जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट का ग्यारह दिवसीय आयोजन शनि मंदिर पर, प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन