कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमानुल्ला खान का दिल्ली जाते समय रास्ते में हार्ट अटेक से निधन
उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेेटी के सचिव अमानुल्ला खान का आज रात नईदिल्ली जाते समय नागदा रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक आया।उन्हें तत्काल जनसेवा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमानुल्ला खान के साथ कांग्रेस नेता हाफिज कुरैशी सहित अन्य नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने दिल्ली जा रहे थे उनके निधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मुस्लिम समाज में शोक की लहर है।
अमानुल्ला खान मुस्लिम नेताओं के रूप में उनकी खास छवि रही है। सादगी से जीवन जीने वाले नेता रहे हैं ।उनकी पत्नी भी एक बार नगर निगम में कांग्रेस की पार्षद भी निर्वाचित हो चुकी थी। हाल ही में राज्य शासन ने जिला सतर्कता यो समिति में उन्हें सदस्य मनोनीत किया था। वह पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी के खास समर्थक रहे।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जाहिद नुर ने बताया कि उनके शव को उज्जैन लाया गया है।उन्होंने बताया कि कल उनको सुबह काजी जी कि मस्जिद नमाज के बाद मौलाना मौज कब्रिस्तान पर स्ट्स्ट्सुु सुबह 11:00 बजे बाद दफनाया जाएगा ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमानुल्ला खान का दिल्ली जाते समय रास्ते में हार्ट अटेक से निधन