कार्तिक मेला में कल होगा अ भा कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल
उज्जैन। कार्तिक मेला प्रांगण में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन में बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास करें कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को देखने का मौका मिल रहा है । आज पांच मुकाबले हुए। कल शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएंगे।
कबड्डी स्पर्धा के पांचवे दिन कबड्डी के पांच मुकाबले हुए जिसमें पहला मुकाबला आई एस फैक्ट्री मुंबई महाराष्ट्र विरुद्ध राजपूताना राइफल दिल्ली के मध्य हुआ। जिसे महाराष्ट्र टीम ने जीता। दूसरा मुकाबला आर्टलरी नासिक विरुद्ध इंदौर वंडर्स के मध्य खेला गया ।दिशा आर्टलरी नासिक ने 48-21 से मुकाबला जीता। तीसरा मुकाबला टीवीएस आर्मी झुनझुन विरुद्ध ग्वालियर के मध्य खेला गया। जिसे डीवीएस आर्मी झुनझुन 39- 18 से जीता ।चौथा मुकाबला राजपूताना राइफल विरुद्ध लकी वंडर्स इंदौर के मध्य खेला गया इसे राजपूताना दिल्ली ने जीता। तथा पांचवा मुकाबला विक्रम स्पोर्ट्स विरुद्ध जबलपुर के मध्य खेला गया जिससे जबलपुर ने 38 सत्रह से जीता
महापौर मीना विजय जोनवाल निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, समिति संरक्षक करुणा जैन संयोजक राजेश सेठी सहसंयोजक संजय कोरट, माया राजेश त्रिवेदी ने समस्त कबड्डी प्रेमियों अपील की है कि वे शुक्रवार को होने वाले अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का आनंद उठाएं।
कार्तिक मेला में कल होगा अ भा कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल