केंद्रीय मंत्री गहलोत ने मोदी सरकार के कठोर और साहसिक निणयों के परिणाम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने मोदी सरकार के कठोर और साहसिक निणयों के परिणाम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया
उज्जैन। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले छह महीनों में लिये गये एतिहासिक कठोर और साहसिक निर्णयों से देशवासियों में सरकार के प्रति विश्वास के साथ विश्व में देश का मान सम्मान भी बढ़ा है।   
       उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए. को हटाने, तीन तलाक की रूढ़ीवादी प्रथा को हटाने और बड़े आर्थिक सुधार के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर करने की दिशा में अग्रसर होने जैसे अनेक कार्य किये हैं।श्री गहलोत आज यहां शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर केंद्रित कठोर और साहसिक निर्णयों के परिणाम विषय पर आयोजित प्रदर्शनी के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय., भारत सरकार के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारसचंद जैन तथा डा. मोहन यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
     श्री गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों में सुधार
किये हैं जिससे संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वैधानिक संरक्षण प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार ने पाक्सो अधिनियम में संशोधन कर बाल संरक्षण अधिनियम को सशक्त बनाया है। सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 21 करोड़ से अधिक लोगों को बिना गारंटी के ऋण मुहैया करवाया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के छह प्रमुख मुस्लिम राष्ट्रों ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। यह हमारे देश के लिये गौरव की बात है। योजनाओं के सफल क्रियांवयन में जनभागीदारी होना बेहद जरूरी है।स्वच्छ भारत अभियान इसका सफल उदाहरण है। जन भागीदारी से यह अभियान सफल हो रहा है।उन्होने कार्यक्रम में बड़ी संख्या मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक पारसचंद जैन ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है ।और यह साफ दिखाई दे रहा है कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सभी हितग्राहियोंको लाभ मिल रहा है। उन्होने सभी लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदर्शनी के बारे अधिकाधिक लोगों को जानकारी दें ताकि वे यहां आकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त
कर सकें। विधायक डा. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिये गये
साहसिक निर्णयों से देश में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है तथा समूचे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है।इस अवसर पर अतिथियों ने स्वस्थ शिशु स्पर्धा के विजेता शिशुओं और उनकी माताओं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत
उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और जन शिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं
के लिये सुरक्षा कर्मियों का सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों
को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि श्री गहलोत और अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी तथा केंद्र और राज्य सरकार के विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।