खंडवा में ब्राह्मण युवक युवतियों  का परिचय सम्मेलन में देश विदेश से आए समाजजन, पंडित चतुर्वेदी सम्मानित

खंडवा में ब्राह्मण युवक युवतियों  का परिचय सम्मेलन में देश विदेश से आए समाजजन, पंडित चतुर्वेदी सम्मानित
  खंडवा - ब्राहमण समाज परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ विश्व में 17 प्रांतों सहित कई देशों के प्रतिभागी एवं उनके परिजन शामिल हुए।
    विश्व ब्राम्हण संगठन एवं सर्व ब्राह्मण समाज खंडवा के संयोजक द्बय योगेंद्र महंत पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एवं देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में धूनी वाले बाबा की नगरी खंडवा में लगभग पांच हजार ब्राम्हण युवक-युवतियों  का परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। संपूर्ण देश  के लगभग 17 प्रांतों से ब्राह्मण युवक युवतियां अपने अभिभावकों के साथ सम्मिलित होकर अपने जीवन साथी की तलाश में इस परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में अमेरिका इंग्लैंड आदि यूरोपियन देशों सहित  खाड़ी के  देशों से भी प्रतिभागी एवं उनकी प्रविष्टि सहित अभिभावक भी शामिल हुए ।परिचय सम्मेलन में उज्जैन से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी पंडित योगेश शर्मा पंडित वीरेंद्र त्रिवेदी पंडित शिव शंकर शर्मा पंडित अरुण शर्मा राम गोपाल शर्मा आदि ब्राम्हण जनों ने सम्मिलित होकर आयोजन में सहभागिता की। सम्मेलन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी  ब्राह्मण रत्न से सम्मानित किया गया।