किन्नर गुरु शबनम बुआ बोली निगम के स्वच्छता के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे
उज्जैन। स्वच्छता अभियान मिशन के पत्ते को अपनी भूमिका निभाना होगा
हम स्वच्छता के लिए समर्पित हो कर निगम के इस अभियान में निगम के साथ हैं। हमारा प्रयास होगा कि निगम के इस आन्दोलन को जन आन्दोलन का रूप प्रदान करते हुए उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानजनक स्थान दिलाने में अपने समाज की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
यह बात किन्नर गुरु शबनम बुआ ने कही । आप ग्राण्ड होटल परिसर में आयोजित स्वच्छता जन जागरण अभियान को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।
उज्जैन की महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि अब तक किन्नर समाज के सहयोग के बिना हम स्वच्छता अभियान में प्रयासरत थे इसी लिए पिछड़े हुए थे, अब जब शबनम बुआ और उनका पूरा समाज हमारे साथ है तो हम आशा करते हैं कि इस बार उज्जैन राष्ट्रीय स्तर पर नम्बर वन पर होगा।
समारोह में किन्नर समाज की पूजा जी द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया तथा श्री हिमांशु शुक्ला एवं समस्त किन्नर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक सामूहिक गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। समारोह के बाद शबनम बुआ और उनकी पूरी टीम ने ग्रांड होटल से टावर तक जनजागरण करते हुए गीत और नृत्य के माध्यम से नागरिकों को गंदगी ना करने और स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया। नगर निगम के इस अनुठे आयोजन को आम नागरिकों ने बहुत पसंद किया।समारोह को अपर आयुक्त मनोज पाठक की हिमांशु शुक्ला ने संबोधित करते हुए सब से सहयोग का अनुरोध किया।
आरंभ में शबनम बुआ और उनके साथी सारिका जी, संध्या जी, ममता मां, संजना बाई, संगीता जी, शर्मिला जी, भूरी बाई, तुलसी जी, हनी जी, रानी बाई, शीतल जी, सनम जी, संगीता बाई, शांती बाई, भारती जी, नैना जी, पुजा बाई जी, बिंदिया बाई और समन्वयक सैैजाद हैदर खान का महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल सहित अन्य पार्षदों ने सम्मान करते हुए स्वच्छता बेज लगाए।
समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी द्वारा तथा आभार उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े ने प्रकट किया।
महापौर ने किया रोड स्वीपिंग कचरा संग्रहण वाहन का लोकार्पण
उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत उज्जैन शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने हेतु गुरुवार को ग्राण्ड होटल पर रोड स्वीपिंग कचरा संग्रहण के 12 नए वाहनों का लोकार्पण महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चैधरी, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, जोन अध्यक्ष संतोष यादव , बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल ,श्रीमती प्रमिला मीणा ,अपर आयुक्त मनोज पाठक ,जोनल अधिकारी सुनील जैन ,उपयंत्री विजय गोयल, उमेश बेस उपस्थित रहे।
किन्नर गुरु शबनम बुआ बोली निगम के स्वच्छता के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे