मध्य प्रदेश ,दिल्ली में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त
भोपाल।देश के कई इलाकों में बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुलने से जनजीवन में ठंडक एहसास होने लगा है। बदले मौसम के कारण भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। 14 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली पर भी संकट के बादल मंडराने लग गया हैं ।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन तक बारिश की ओर होने की संभावना है।
देश में बदले मौसम के कारण हिमपात के चलते केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों में बर्फ की सफेद चादर जम गई है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है।उत्तराखंड में इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ । जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्रदेश के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में कल रात से लगातार हिमपात हो रहा है जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है। हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं और उसके बर्फ से लबालब ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं।
राजस्थान के ऊपरी क्षेत्र में बना दबाव के कारण मध्य प्रदेश के कई इलाके में बारिश की चपेट में आ गए है।भोपाल होशंगाबाद,चंबल ,ग्वालियर,रीवा सहित अन्य इलाकों में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड की वजह से आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है।
आज दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं से साथ बारिश हुई। इसके अलावा नोएडा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान पर दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। सीकर के खंडेला थाना क्षेत्र के श्यामनगर तन चोखडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही सबिता देवी (40) और उनके पुत्र गुरमीत सिंह (13) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों मसलन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच दिल्ली में सर्द हवाएं चल रही हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से ये हवाएं आ रही हैं। वहां वर्फबारी जोरों पर है।
नई दिल्ली में हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भारत बचाओ रैली को लेकर भी संकट के बादल मंडराने लगे है।क्योंकि मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है बारिश के कारण आने दो दिनों में बारिश के आसार है।
मध्य प्रदेश ,दिल्ली में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त