महाराष्ट्र समाज की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न
उज्जैन।महाराष्ट्र समाज की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव आज महाराष्ट्र समाज के कार्यालय क्षीरसागर पर संपन्न हुए ।जिसमें सबसे अधिक मत निललोहित पलशिकर 616 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी की पार्षद राजश्री जोशी को 587 मत प्राप्त हुए। अन्य विजयी प्रत्याशियों में निलेश फडणवीस 561 ,राहुल विपट 538, महेंद्र गोरे 533, पंकज चांदोरकर 472, अभय अरोंदेकर 460,गौरव गडकरी 420, बसंत आप्टे 394, सुचित्रा केतकर 391,श्रुति मडखेड़कर 389, हिमांशु कुलकर्णी 386, दिलीप कोरान्ने 364, अजित कालकर 337 राजेश सोहनी 335 मत प्राप्त हुए। यह सभी विजय प्रत्याशी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव बाद में मिलकर करेंगे। समाज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बक्शी एवं सचिव द्र भूषण नायक को अनियमितता के चलते अयोग्य घोषित कर दियाा गया इसी केे बाद यह चुनाव संपन्न हुए।
महाराष्ट्र समाज की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न