महाराष्ट्र विधानसभा के नाना पटोले निर्विरोध अध्यक्ष बने,बीजेपी ने लिया नाम वापस

महाराष्ट्र विधानसभा के नाना पटोले निर्विरोध अध्यक्ष बने,बीजेपी ने लिया नाम वापस
मुंबई।महाराष्ट्र विधानसभा में नाना पटोले  विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं इसके पूर्व सर्वदलीय बैठक के बाद बीजेपी ने अध्यक्ष पद के अपने उम्मीदवार किशन किठौ रेे का नाम वापस ले लिया ।इस तरह बिना चुनाव के ही नाना पटोले निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाना पटोले के अध्यक्ष बनने पर कहा कि नाना पटोले सभी के साथ न्याय करेंगे।
(शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस) की सरकार ने सदन में शनिवार को ही विश्वास मत (फ्लोर टेस्ट) साबित करने के बाद सभी की निगाह विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर लगी हुई थी।  स्पीकर के पद के लिएकांग्रेस की तरफ से नाना पटोले और भाजपा के किसन कठोरे उम्मीदवार थे। परन्तु इसके लिए रविवार को चुनाव होना था। कल रात सत्ताधारी पार्टी की ओर से विपक्ष से संपर्क किया गया। जिसमें कहा गया महाराष्ट्र विधानसभा की परंपरा रही की विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध किया जाना चाहिए । इसके बाद सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया कि भाजपा के उम्मीदवार किशन किठोले अपना नाम वापस ले लेंगे । ओर उन्होंने सुबह अपना नाम वापस ले लिया इस तरह  नाना पटोले निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए।
     इधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाना पटोले के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी के साथ न्याय करेंगे ।उन्होंने कहा कि वह एक किसान परिवार से आते हे।