महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह कल, राज्यपाल टंडन आएंगे

महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह कल, राज्यपाल टंडन आएंगे
उज्जैन। महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का पहला दीक्षान्त समारोह सोमवार 2 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे देवास मार्ग स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।कार्यक्रम के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी होगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे।
   कुलसचिव डॉ.एलएस सोलंकी ने  बताया कि प्रथम दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल मप्र तथा कुलाधिपति महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय श्री लालजी टंडन करेंगे। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी होंगे। कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय नागपुर प्रो.उमा वैद्य रहेंगी।
   उन्होंने बताया कि अपराह्न 3 बजे  राज्यपाल श्री लालजी टंडन का आगमन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि तथा प्रबंधन मण्डल के सदस्यों के साथ राज्यपाल दीक्षान्त मण्डप में आयेंगे। विश्वविद्यालय के कुलगान का विमोचन राज्यपाल श्री टंडन द्वारा किया जायेगा और इसके बाद कुलगान का गायन होगा। दीक्षान्त समारोह के कुलपति डॉ.पंकज एल.जानी द्वारा स्वागत एवं प्रासंगिक उद्बोधन दिया जायेगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा विद्यार्थियों को पदक तथा प्रवीणता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसके बाद सारस्वत अतिथि प्रो.उमा वैद्य द्वारा दीक्षान्त भाषण दिया जायेगा। दीक्षान्त भाषण के उपरान्त उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी संबोधित करेंगे। इसके बाद राज्यपाल अध्यक्षीय उद्बोधन देंगे।