महिला अखिल भारतीय कबड्डी का खिताब रिडाना हरियाणा ने जीता   -सीआरपीएफ दिल्ली रही उपविजेता

महिला अखिल भारतीय कबड्डी का खिताब रिडाना हरियाणा ने जीता
  -सीआरपीएफ दिल्ली रही उपविजेता
उज्जैन. कार्तिक मेला अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सीआरपीएफ दिल्ली एवं रिंडाना हरियाणा के मध्य हुआ। जिसमें रिंडाना हरियाणा ने सीआरपीएफ दिल्ली को मात देते हुए 5 पॉइंट से फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
फाइनल मुकाबला विधायक पारस  जैन, निगम सभापति  सोनू जी गहलोत श्रीमती नीलू रानी खत्री  श्रीमती राजश्री जोशी, श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती गीता चौधरी,  रजत मेहता, श्रीमती रजनी उपाध्याय,  अमरीश तिवारी आदि अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संरक्षक श्रीमती करुणा जैन एवं सहसंयोजक श्री संजय कोरट श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी द्वारा किया गया।
फाइनल में विजेता रही टीम रिंडाना हरियाणा को अतिथियों द्वारा 51 हजार का चेक एवं टॉफी देखकर सम्मानित किया गया उपविजेता रही टीम सीआरपीएफ दिल्ली को 31000 का चेक एवं ट्रॉफी बैठ कर पुरस्कृत किया गया।