नगर निगम का स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  तहत "जुनून" स्वच्छता का आयोजन, विभिन्न संस्थाए सम्मानित

नगर निगम का स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  तहत "जुनून" स्वच्छता का आयोजन, विभिन्न संस्थाए सम्मानित
    उज्जैन। स्वच्छता अभियान के तहत नगरनिगम लगातार तैयारी कर रहा है।वह नबर वन बनने के लिए कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करता आ रहा है। इसी के तहत आज टावर चौक पर जुनून कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर विधायक पारस जैन,  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ,आयुक्त क्षितिज सिंघल, जोन अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोनी ,अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक,उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागडे, योगेंद्र पटेल ,संजेश गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफ़ाई कर्मियों को भी सम्मानित  किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी नागरिकों द्वारा उज्जैन शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पुन नंबर वन बनाए रखने हेतु स्वच्छता की शपथ ली गई।