नगर निगम के सेवानिवृत कार्यपालन यंत्री टटवाल जमानत पर रिहा,शुक्ला को लेकर कांग्रेसी नाराज

नगर निगम के रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री टटवाल जमानत पर रिहा,शुक्ला की शिकायत आलाकमान को
उज्जैन।कांग्रेसी नेता रवि शुक्ला के साथ मारपीट के मामले में कार्यपालन यंत्री पीएल टटवाल को न्यायालय ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं । कांग्रेस का एक खेमा टटवाल की गिरफ्तारी को लेकर  शुक्ला से काफी नाराज है। क्योंकि टटवाल कांग्रेस के लिए नगरीय  निकाय चुनाव को लेकर वार्ड विभाजन की सारी तैयारियों को अंतिम रूप से अंजाम दे रहे थे। टटवाल की गिरफ्तारी से बैरवा समाज में भी कांग्रेस नेता के प्रति आक्रोश हे ,वहीं कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शुक्ला की शिकायत भी पार्टी आलाकमान से की गई है।
      कांग्रेस नेता रवि शुक्ला की दो वर्ष पूर्व नगर निगम तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पी एल टटवाल ने निर्माण कार्यों को लेकर निगम अधिकारियो से शिकायत की गई थी।जिस पर शुक्ला को नगर निगम से ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया था। इसी के बाद दोनों के बीच मारपीट हुई।जिसमे दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। टटवाल इस मामले में फरार चल रहे थे।दो दिन पूर्व उनके निवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
      टटवाल की शिकायत के बाद  शुक्ला के ब्लैक लिस्टेड होने से वह टटवाल को सबक सिखाने का मौका तलाश कर रहे थे ।इसीलिए उन्होंने उनकी शिकायत लोकायुक्त में सिंहस्थ के कार्यों में घोटाले को लेकर  की थी।
     टटवाल की जमानत को लेकर कांग्रेसी नेता आज काफी दौड़ दौड़ धूप करते रहें। अंततः उन्हें उस वक़्त सफलता मिल गई जब सीजेएम कोर्ट में उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। टटवाल जेल से छूट गए हैं।
   कांग्रेस गलियारे में चर्चा है कि टटवाल कांग्रेस विचारधारा के रहे है।चुकी बीजेपी शासन में भी बैरवा समाज के कई नेता बड़े पदों पर रहने से उनके सम्बन्ध नाते रिश्तेदारी के रहे है।इसी लिए उनकी फरारी में रहने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। बैरवा समाज मूलत कांग्रेस की विचारधारा का शुरू से रहा है। इसी कारण निगम से सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड विभाजन की तैयारियों का जिम्मा उन्हें ही सौंपा था । वह अपने अनुभव के बल पर उस को अंजाम तक पहुंचा रहे थे। इसी बीच कांग्रेस के ही नेता ने उन्हें फरारी वारंट के चलते हैं उन्हें गिरफ्तार करवा दिया इससे कांग्रेस का खेमा अच्छा खासा नाराज है। जिसकी शिकायत प्रभारी मंत्री सहित आलाकमान को की गई है।