पी चिदंबरम का जेल से रिहा होने के बाद जोरदार स्वागत, सोनिया से मिले जनपथ पहुंचे
नईदिल्ली।पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज रात तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। उनकी प्रतीक्षा में जेल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था रिहा होने के तत्काल बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पर गए।
पी चिदंबरम जमानत मिलने के बाद बुधवार देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाहर निकलने के बाद पी चिदंबरमने कहा कि वह इस केस को लेकर कोई बात नहीं करेंगे , लेकिन 106 दिन के बाद भी मेरे खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किया गया।इस बारे मैं कल बात करेंगे।उसके बाद चिदंबरम सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय पी चिदंबरम 21 अक्टूबर से हिरासत में थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने पूर्व वित्त मंत्री को जमानत देने से इनकार करने संबंधी दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि चिदंबरम को दो लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की दो जमानतें पेश करने पर रिहा किया जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने न्यायालय में दलील दी थी कि धन शोधन के मामले में एक गवाह चिदंबरम का सामना करने के लिये तैयार नहीं हैं, क्योंकि दोनों एक ही राज्य के हैं।
पी चिदंबरम का जेल से रिहा होने के बाद जोरदार स्वागत, सोनिया से मिले जनपथ पहुंचे