प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का होगा नियोजित विकास- पीसी शर्मा संस्कृति कैलेण्डर में शामिल किया जायेगा पचमढ़ी उत्सव - कमलेश्वर पटेल

प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का होगा नियोजित विकास- पीसी शर्मा
संस्कृति कैलेण्डर में शामिल किया जायेगा पचमढ़ी उत्सव - कमलेश्वर पटेल
भोपाल।जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल ने होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 5 दिवसीय पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ किया। मंत्रीद्वय ने उत्सव में शामिल होने आये, स्थानीय एवं प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों का अभिवादन किया और उन्हें नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
    मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का नियोजित विकास सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके लिये पर्यटन की नई नीतियाँ निर्धारित की गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से पचमढ़ी उत्सव आयोजित करेंगे।
मंत्री पटेल ने कहा कि पचमढ़ी उत्सव को प्रदेश के संस्कृति कैलेण्डर में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पचमढ़ी उत्सव में प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय के लिये मंच प्रदान किया गया है। इस प्रयास से उत्सव में शामिल कलाकार और पर्यटक प्रदेश की हस्तशिल्प तथा अन्य विधाओं से परिचित हो सकेंगे।
पचमढ़ी उत्सव के शुभारंभ अवसर पर कलाकारों ने बधाई नृत्य की रोचक प्रस्तुति दी। इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।