संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों में राज सांगते एव  रूचि नामदेव बनी महिला महापौर केसरी

संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों में राज सांगते एवं   रूचि नामदेव बनी महिला महापौर केसरी
उज्जैन। कार्तिक मेला में चल रही थी उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों का खिताब राज सांगते ने जीता तथा रुचि नामदेव ने महिला महापौर केसरी जीत कर परचम फेहराया।
नगर निगम द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक  पारस जैन निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समिति संरक्षक डॉक्टर योगेश्वरी राठौर संयोजक संजय कोरट द्वारा बताया गया कि मंगलवार को आयोजित पुरुष ओपन वर्ग के फाइनल मुकाबले में राज सांगते द्वारा शाद मसूरी को हरा कर उज्जैन संभाग केसरी का खिताब प्राप्त किया इसी के साथ ही रूचि नामदेव द्वारा महिला महापौर केसरी का खिताब प्राप्त किया गया
अतिथियों द्वारा राज सांगते को 11011 नगद एवं उज्जैन संभाग केसरी के हिसाब से नवाजा उपविजेता रहे शाद मंसूरी को ₹3100 नगद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया महिला महापौर केसरी बनी रुचि नामदेव को 5100 नगद एवं महापौर केसरी के खिताब से नवाजा गया।