संशोधित।स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की अधिकृत घोषणा की गई ,मतगणना की तिथि बाद में

संशोधित।स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की अधिकृत घोषणा की गई,मतगणना की तिथि बाद में
भोपाल। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया कि चुनाव आगामी माह सत्रह जनवरी को होगे। मध्य प्रदेश के एडवोकेट जनरल शशांक शेखर ने इसकी घोषणा की है। मतदान सवेरे 10 बजे से 5 बजे तक होगा।इसके पूर्व सुप्रीमकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्टेट बार कौंसिल तथा पर्यवेक्षक  आपस में तालमेल कर चुनाव की प्रक्रिया को पूरी करे।इसी तारतम्य में  बैठक के बाद आज विधिवत घोषणा की गई।
     स्टेट बार काउंसिल के चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे ने चर्चा के दौरान बताया है एडवोकेट जनरल शशांक शेखर चुनाव की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तथा चुनाव सवेरे दस बजे से शाम 5  बजे तक होंगे। मतगणना के लिए बाद में तिथि तय की जाएगी।
स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में उज्जैन से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें प्रताप मेहता, आशीष उपाध्याय, राहुल शर्मा, अजीज डिप्टी सहित कई अन्य उम्मीदवार है चुनाव को लेकर पिछले काफी समय से अनिश्चितता की स्थिति बनी थी। अब चुनाव तिथि घोषित हो जाने के बाद अनिश्चितताओ धुंध के बादल छट गए हैं।