सीएम कमलनाथ के झाबुआ पहुंचने के पूर्व वहां के सांसद के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज

सीएम कमलनाथ के झाबुआ पहुंचने के पूर्व वहां के सांसद के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज
इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के रतलाम - झाबुआ के सांसद जीएस डामोर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ईओडब्ल्यू में आज उनके खिलाफ टंकी खरीदी घोटाले में एफ आई आर दर्ज की है।उज्जैन नगर निगम के एक ठेकेदार ने भी सिहस्थ घोटाले को लेकर एक शिकायत दर्ज ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई है। इसे संयोग ही कहा जाएगा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री झाबुआ में है और वही के  सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
     रतलाम से पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव लड़ चुके जे एस डामोर इसके पूर्व इंदौर नगर निगम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे ।उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर झाबुआ में विधानसभा का चुनाव लडा ओर विजय हुए। लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने झाबुआ रतलाम लोकसभा सीट पर फिर चुनाव लड़ाया। ओर वह वहां से भी विजय हुए। बाद में उन्होंने विधायक पद से झाबुआ से इस्तीफा दे दिया। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की।
      आज यह एक संयोग है या सरकार की सोची समझी रणनीति है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ में अनेक सौगातों की घोषणा करने वाले है ओर वहां के ही सांसद पर  ईओडब्ल्यू ने की एफआईआर दर्ज की है।
बताया जाता की इंदौर में नगर निगम  जी एस डामोर जब इंजीनियर थे तब
टंकी खरीदी मामले में घोटाला हुआ था।जिसमे डामोर पर भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी। उज्जैन के ठेकेदार आत्मदीप सलूजा ने भी 
उज्जैन सिंहस्थ में हुए घोटाले को लेकर भी उनके खिलाफ ईओडब्लयू में शिकायत की है ।राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में डामोर के खिलाफ मुश्किलें बढ़ सकती है।