शक्कर व्यापारी ने डिप्रेशन के चलते जहर खाकर आत्महत्या की

शक्कर व्यापारी ने डिप्रेशन के चलते जहर खाकर आत्महत्या की
उज्जैन। दौलतगंज के एक शक्कर व्यापारी ने डिप्रेशन से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी  कुछ दिनों से काफी परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मृतक राजेश पिता कृष्ण गोपाल राठी(52) सुबह पत्नी लक्ष्‍मी राठी जगाने पहुंची तो शरीर अकडा नजर आया। भाई बृजेश उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा तथा चिकित्सकों को बताया कि तेज ठंड के कारण शरीर अकड़ गया 
परंतु डॉक्टरों ने शव परीक्षण में पाया कि व्यापारी ने जहर खाया है।
 इस पर महाकाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए fir दर्ज की है
 बड़ी संख्या में व्यापारी  पीएम के दौरान पहुंचे इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उस पर कर्ज भी था।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।तभी कुछ कहा जा सकता है।