स्मार्ट सिटी का निरीक्षण के साथ समीक्षा के बाद नगर निगम आयुक्त बोले - साकार रूप प्रदान करेंगे
उज्जैन।“स्मार्ट सिटी” की कल्पना जो विभिन्न प्रोजेक्ट के रूप में हमारे समक्ष है ।हम उसे साकार रूप प्रदान करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि स्मार्ट सिटी का वास्तविक स्वरूप उज्जैन शहर में दिखाई दे।
यह बात आयुक्त ऋषि गर्ग ने स्मार्ट सिटी की प्रथम समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त कार्यो की जानकारी प्राप्त की। 1918.34 करोड़ की विभन्न योजनाओं में पूर्ण हो चुके कार्यो, प्रचलित कार्यो और प्रस्तावित कार्यो के बारे में पृथक पृथक चर्चा करते हुए विभिन्न कार्यो की वास्तविकता को समझा।
उन्होंने नवीन स्वीमिंग पूल, मृदा प्रोजेक्ट, स्मार्ट रोड़, सीवर प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाय, बायो मैथेनेशन प्लांट, सोलर ऊर्जा, मयूर वन, शी-लांज, फुलों से अगरबत्ती बनाने, ट्रांजिट हब निर्माण इत्यादि पर विशेष रूप से चर्चा की। आपने कहा कि प्रशासनिक भवन के पीछे बनाए गए नवीन स्वीमिंग पूल संचालन संधारण के क्रम में विशेषज्ञ नियुक्त करें। इसका राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय उपयोग सुनिश्चित किये जाने की प्रक्रिया को पूर्ण करेें।
शी-लांज प्रोजेक्ट को और अधिक अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान करने, महिलाओं के लिये समस्त प्रकार के अपेक्षित संसाधन, महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिये उपयुक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाने की योजना के साथ शीलांज का निर्माण एक से अधिक स्थानों पर कराया जाने के आवश्यकता जताई।
मृदा से जुड़े समस्त कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर इस क्षैत्र में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुछ इस प्रकार पूर्ण कराए जाए कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण होकर श्रृद्धालु लाभान्वित हो सकें। आपने मृदा क्षैत्र के अन्तर्गत पार्किंग प्लाजा, महाकाल थीम पार्क, महाकाल कोरीडोर, मल्टी लेव्हल कार पार्किंग, नूतन स्कूल काम्पलेक्स इत्यादि कार्यों को भी प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिये।
आयुक्त ऋषि गर्ग ने बायोमेथेनेशन प्लांट में आई खराबी को शीघ्र दूर कर प्लांट को अविलम्ब चालू कराने के निर्देश दिये। शहर को हरा भरा और सुन्दर किये जाने की दृष्टि से उद्यान, रोटरी विकास के साथ ही ग्रीन वाल प्रोजेक्ट को शासकीय भवनों में स्थापित कराने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये।
स्मार्ट सिटी अन्तर्गत स्मार्ट हेल्प केयर, स्मार्ट क्लासेस एवं कोचिंग डिजिटल सेंटर, मोबाईल चार्ज क्योस्क इत्यादि कार्यो के साथ ही व्हीकल ट्रेकिंग मेनेजमेंट सिस्टम, उज्जैन कनवेंशन सेन्टर इत्यादि कार्यो के सम्बंध में भी अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिये।बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप जैन, अधीक्षण यंत्री धर्मेन्द्र वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी का निरीक्षण के साथ समीक्षा के बाद नगर निगम आयुक्त बोले - साकार रूप प्रदान करेंगे