विधायक डॉ यादव की अगुवाई मे कल स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव 

विधायक डॉ यादव की अगुवाई मे कल स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव
   उज्जैन। नए शहर फ्रीगंज में जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से आम जनता परेशान है। इसको लेकर अब डॉ मोहन यादव मैदान में आ गए हैं।उन्होंने ऐलान किया कि वह कल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
      स्मार्ट सिटि के नाम पर टाटा कंपनी द्वारा पूरे शहर मे नियमों को ताक पर रख कर बेतरतीब कार्य किया जा रहा है , इसी को लेकर बुधवार को उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने नेतृत्व मे स्मार्ट सिटि के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
   मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार उज्जैन मे स्मार्ट सिटि के नाम पर प्रारम्भ से ही टाटा कम्पनी द्वारा नियमों को तांक पर रखकर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है , जो की शहर की जनता के लिए असुविधा का पर्याय बनता जा रहा है। इसी को लेकर स्थानीय विधायक डॉ मोहन यादव की अगुवाई मे बुधवार दोपहर 3 बजे कोठी स्थित स्मार्ट सिटि कार्यालय का घेराव किया जाएगा ! फ्रीगंज स्थित विधायक कार्यालय पर एकत्रित हो भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन रैली के रूप मे कोठी पहुँचकर स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव करेंगे ! उल्लेखनीय है की पूर्व मे भी डॉ यादव द्वारा कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को जनता को हो रही असुविधा से अवगत करवाया जा चुका है परंतु जनभावनाओं एवं जन सुविधा को नज़र अंदाज़ कर लगातार टाटा कंपनी द्वारा किए गए कार्य से शहर की सड़कों के हाल बद से बदतर हो रहे हैं। घेराव प्रदर्शन मे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ,नगर पदाधिकारी , वरिष्ठगण सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल होंगे।