विधायक मालवीय ने तीन सड़कों का भूमिपूजन किया,नरवर में विद्यालय में लेबोरेट्री का भी शुभारंभ

विधायक मालवीय ने तीन सड़कों का भूमिपूजन किया,नरवर में विद्यालय में लेबोरेट्री का भी शुभारंभ
उज्जैन।मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज घटिया विधानसभा क्षेत्र में 3 सड़कों का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने किया। इन सड़कों में उज्जैन देवास रोड से ग्राम भंवरी तथा ग्राम कासमपुर सें निकेवडी एवं हामु खेड़ी से ग्राम कुवरिया तक किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ,कांग्रेस नेता बंशी राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह ग्राम नरवर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेबोरेटरी का शुभारंभ किया गया और छात्राओं को स्वेटर का वितरण हुआ। इसी तरह ग्राम नरवर में ही किसानों की फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा भी विधायक मालवीय ने वितरित किया।