विजय दिवस के साथ भारत सरकार की प्रदर्शनी का गरिमामय समापन,
सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक वितरित
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य विद्यालय के प्रांगण में आज देशभक्ति गीतों, कविताओं और रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों
के साथ विजय दिवस मनाया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, भोपाल द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) के कैडेट्स और नागरिक मौजूद थे।इस अवसर पर पर्यावरणविद श्री राजीव पाहवा, प्रो. हेमंत नामदेव, महाकाल मंदिर के प्रशासक आर.के. तिवारी, सुबेदार मेजर मलखान सिंह विशेष रूप
से मौजूद थे। अतिथियों ने डाक विभाग द्वारा प्रदर्शनी के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गये खातों की पासबुकों का वितरण भी किया।
विजय दिवस को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के बाद सबसे बड़ा दिवस निरूपित करते हुये सभी वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को याद करने का यह एक एतिहासिक दिवस है।हम सभी देशवासी सेना के कारण ही सुरक्षित महसूस करते हैं. सेना के प्रति सम्मान करना सभी देशवासियों का दायित्व है।कार्यक्रम में कैडेट पलक चौहान ने “दीपावली में क्यों नहीं आये अबकी बार” कविता सुनाई जबकि अनुराधा पाटीदार ने “जो सैनिक सीमा पर ध्रुव तारा बन जाता है.. उस कुरबानी के दीपक से सूरज भी शरमाता है” कविता के माध्यम से शहीदों को शब्दसुमन अर्पित किये। दीपक
सोनी ने “सीमा की सुरक्षा के लिये बहाया रक्त..ऐसे वीरों की हम उतारें
आरती” कविता सुनाई।
कार्यक्रम के आरम्भ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक
निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग़ के स्टाल पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 22 सुकन्या खाते और पोस्टल पेमेंट बैंक के 80 खाते खोले गये। इसके अलावा डाक जीवन बीमा के तहत 22 लाख रूपये का बीमा करवाया है।इसी तरह कौशल विकास योजना के तहत एम.एस.एम.ई. टूल के स्टाल पर 42 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिये पंजीयन
कराया है।कार्यक्रम के दौरान भोपाल से आये राज भारती कला संगम के
कलाकारों ने देशभक्ति और मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उज्जैन के
अनिल भारती ने भवई नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का
संचालन प्रो. डा. जफर महमूद ने किया. सहायक निदेशक पी.के. मोहंती ने आभार माना।
विजय दिवस के साथ भारत सरकार की प्रदर्शनी का गरिमामय समापन, सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक वितरित